11 जुलाई से हड़ताल का निर्णय राजनीतिक - बी.पी.ई.एफ.
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित सेक्रेटरी जनरल श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल पर हम भी जायेंगे लेकिन सारी स्थितियों की समीक्षा करने के बाद l आज कोई ऐसी समस्या नहीं है कि हड़ताल की बात की जाय l आज जो भी लोग हड़ताल की बात कर रहे हैं वे पूरी तरह राजनीतिक हैं l विरोध के लिए विरोध करना इनका स्वभाव है l 11 जुलाई से हड़ताल के लिए छापे गये पोस्टरों में यह लिखा जाना कि “जीने मरने का सवाल है” इन संगठनो की सोच पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है। पिछली सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में एक भी ऐसा पोस्टर नहीं छापा गया । जहाँ तक रेल की एन.आर. एम.यु. का प्रश्न है तो इस संगठन ने हड़ताल में कभी भी अन्य संगठनों का साथ नहीं दिया । वैसे भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के हड़ताल में शामिल हुए बिना 1% भी हड़ताल नहीं होगी!
श्री सिंह ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि परेशान होने की जरूरत नहीं है l वेतन आयोग पर सरकार एवं बी.पी.ई.एफ./जी.ई.यन.सी.(भारतीय मजदूर संघ) बहुत गंभीर है यही कारण है कि इतिहास में पहली बार भारत के कैबिनेट सचिव ने सभी विभाग के संगठनों से सीधे वार्ता की है l
ज्ञात हो कि सातवें वेतन आयोग ने वेतन में 2.57 गुना बढ़ोत्तरी की सिफारिश की है जिसे कैबिनेट सचिव के साथ वार्ता में इस संघ के अलावा सभी अन्य संघों ने 2.87 गुना करने की बात की है l भारतीय मजदूर संघ के प्रयास से अन्य संघों ने जो मांग की है सरकार उससे अधिक देने वाली है l फिर हड़ताल की बात कहाँ से आती है l सीधे साधे कर्मचारियों को गुमराह करके वर्तमान में हड़ताल की बात करना केवल राजनीतिक फैसला है l अगर सरकार अपने वायदे से अलग हटती है तो निश्चित रूप से सबसे आगे रहकर भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ हड़ताल का नेतृत्व करेगा l भारतीय मजदूर संघ ने अपनी इस भावना से माननीय वित्त मंत्री जी को एवं माननीय कार्मिक मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी को भी अवगत करा दिया है l कर्मचारी इन राजनीतिक ठेकेदारों से होशियार रहें। मान कर चले कि जो माँगा गया है उससे ज्यादा मिलने वाला है l
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वित्तमंत्रालय वेतन आयोग पर कैबिनेट नोट तैयार कर रहा है l कैबिनेट नोट आते ही सारी स्थिति स्वतः साफ हो जायेगी l इससे पहले कोई हड़ताल की बात करना उचित नहीं है!
शिवाकांत मिश्रा संदीप मिश्रा संतोष कुमार सिंह
अध्यक्ष सेक्रेटरी (फेडरेसन) सेक्रेटरी जनरल
0 comments:
Post a Comment